जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करा किया स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सभी पार्टियां अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी हुयी है । इसी क्रम में शुक्रवार को ललौली जिला पंचायत सदस्य ने अपने आधा सैकड़ा समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। जिलाध्यक्ष ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात गांव-गांव जाकर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाये जाने का आहवान किया।
![]() |
पार्टी में शामिल होने वालो का माला पहनाकर स्वागत करते अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय। |
शहर के बुलेट चैराहा के समीप स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में ललौली जिला पंचायत सदस्य जगदीश प्रसाद, जगमोहन वर्मा, जगजीवन राम, फरीद खान, जागेश्वर सहित आधा सैकड़ा लोग पहुंचे। जहां अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय केे समक्ष सभी ने कांग्रेस पार्टी पर आस्था व्यक्त करते हुये पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल हुये सभी साथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुये जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि इस समय जो हालात प्रदेश व देश में चल रहे हैं उसको देखते हुए हम सबको एक साथ मिलकर इस तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है। अखिलेश पांडेय ने कहा कि जिस तरीके से जिले में कांग्रेस परिवार का कारवां दिन प्रतिदिनि बढ़ता जा रहा है उसका कारण है कि कांग्रेस पार्टी परिवार के हर एक सदस्य की मेहनत और लगन जो समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम करते हैं। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन निषाद, शिवाकांत तिवारी, जिला महासचिव चंद्र प्रकाश लोधी, वीरेंद्र सिंह चैहान, पंकज सिंह गौतम, सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग नारायण मिश्र, अनीस अहमद, विकास मिश्रा, आशुतोष पांडेय, विनय द्विवेदी, मोहम्मद इरफान, संदीप साहू आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment