कार्यो की लेट लतीफी से खफा, मांगा विकास प्राधिकरण से स्पष्टीकरण
बाँदा, के0 एस0 दुबे - पंडित दीनदयाल पुरम आवास योजना" एवं "तुलसी नगर आवासीय योजना" का मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने किया निरीक्षण। मंडलायुक्त आयुक्त गौरव दयाल विकास प्राधिकरण सचिव सुरेंद्र सिंह से जानकारी प्राप्त की कि अभी तक कार्य क्यों अभिलंब से प्रारंभ किया गया इसका कारण स्पष्ट किया जाए। एवं जो भी कार्य किया जाए तो क्वालिटी पूर्ण किया जाए।एक तरफ छोटी गाड़ियों के निकलने के लिए रोड तथा एक तरफ भारी एवं लोडेड वाहन निकलने के लिए रोड का मैप बनाया जाए उन्होंने कहा कि सिर्फ कागजी कार्यवाही ना की जाए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि काशीराम पार्क को नियमानुसार प्लाट में बदलने का कार्य किया जाए क्योंकि पार्क की लोकेशन सही जगह नहीं हैं जिससे इस पार्क में लोगों का आवागमन बिल्कुल भी नहीं होता है। लोगों के उपयोग में नहीं आ रहा है। इसको प्लाटों में कन्वर्ट किया जाए।
मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने पंडित दीनदयाल ग्राम आवासीय योजना में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वर्तमान लीज प्लान के अनुसार भूखंड कितने हैं तथा आवंटित भूखंडों की संख्या एवं आवंटित अवशेष भूखंड तथा न्यायालय को छोड़कर आवंटित अवशेष भूखंड की संख्या बताई जाए तो विकास प्राधिकरण सचिव के द्वारा बताया गया कि लीज प्लान के अनुसार भूखंड संख्या 429 अब तक आवंटित भूखंडों की संख्या 73 और कुल रजिस्ट्री 2 हैं । आवंटित अवशेष भूखंड 356 तथा न्यायालय को छोड़कर आवंटित अवशेष भूखंड 356 है। ठेकेदार को कार्य अभिलंब से प्रारंभ करने के लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए उससे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की । तो ठेकेदार के द्वारा मंडलायुक्त को बताया गया कि मिट्टी का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा था। जो मैं नहीं दे सका इसके लिए कार्य में विलंब हुआ है। मंडलायुक्त ने कहा कि यदि ऐसी बात थी तो हमारे समक्ष बात रखनी चाहिए थी या फिर जिलाधिकारी को अवगत कराना चाहिए आपने ऐसा नहीं किया । इसके लिए आपके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे ग्राउंड से कूड़े का उठान करवाया जाए तथा साफ सफाई एवं पेड़ों की कटाई छटाई झाड़ियों कि सफाई आदि कराया जाए।
No comments:
Post a Comment