दोनों सीटों के लिए 33 हजार से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । यूपी में हो रहे एमएलसी चुनाव के लिए फिरोजाबाद में भी वोट डाले जाएंगे। सोमवार को इस चुनाव के लिए कलक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिले में कुल 52 बूथों पर वोट डाले जाएंगे । एमएलसी चुनाव के लिए एक दिसम्बर को मतदान होगा। सोमवार को कलक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया । जिले में 31217 मतदाता स्नातक सीट के लिए और शिक्षक सीट के लिए 1905 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की देख-रेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया । मतदान के लिए बूथों की संख्या 52 है । मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा, जो पांच बजे तक चलेगा । मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए छह जोन और 14 सेक्टर बनाए गए हैं। शिकोहाबाद एसडीएम देवेन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं । मतदान केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है ।
विधान परिषद की स्नातक एवं शिक्षक खंड सीट पर रविवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया था । आज सोमवार को मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई । मंगलवार सुबह आठ बजे से फिरोजाबाद समेत 12 जिलों में स्नातक व शिक्षक मतदाता वोट डालेंगे। वोट डालने के लिए मतदाताओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा । निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर हेल्प डेस्क लगाई गई है । प्रत्येक मतदानकर्मी को फेस शील्ड व कोविड से बचाव के लिए सुरक्षा किट प्रदान की गई है। मतपत्र पर अपनी वरीयता लिखने से पहले हाथ सैनिटाइज करने होंगे। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, औरेया, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा में मतदान होगा । इसमें शिक्षक सीट के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं । 30807 मतदाता हैं , जिसमें 21426 पुरुष, 9381 महिला है। वहीं स्नातक सीट के लिए कुल 22 प्रत्याशी, कुल मतदाता 282050 हैं । जिसमें 99278 महिलाएं व 182322 पुरुष मतदाता हैं ।
No comments:
Post a Comment