केंद्रीय दुर्गोत्सव समिति ने भेंट किया अंगौछा और दुर्गामाता का चित्र
बबेरू, के एस दुबे । नवरात्रि पर प्रशासनिक अमले द्वारा देवी पंडालों में सराहनीय योगदान होने पर केंद्रीय दुर्गोत्सव समिति ने उप जिलाधिकारी समेत सीओ, कोतवाली प्रभारी को अंगौछा सहित दुर्गा माता का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।
![]() |
दुर्गा माता का चित्र एसडीएम को भेंट करते केंद्रीय दुर्गोत्सव समिति पदाधिकारीगण |
केंद्रीय दुर्गोत्सव समिति अध्यक्ष शिवविलास शर्मा की अगुवाई में पदाधिकािरयों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय जाकर एसडीएम सौरभ शुक्ला को विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति जिला उपाध्यक्ष अवधेश कृष्ण शास्त्री ने बैच लगाया और ब्लाक अध्यक्ष विवेक ंिसह ने अंगौछा भेंट किया। समिति के अध्यक्ष ने जगत जननी दुर्गा माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। समिति के मंत्री विवेक ंिसह ने बताया कि नवरात्र पर दुर्गा माता की स्थापना से लेकर मूर्ति विसर्जन तक एसडीएम, सीओ सहित कोतवाली प्रभारी और पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा। उच्चाधिकारियों का सम्मान किया गया। इसके बाद केंद्रीय समिति की बैठक कर सभी दुर्गोत्सव समिति को सम्मानित करने की योजना बनाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment