इलाहाबाद-झांसी स्नातक प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन
फतेहपुर, शमशाद खान । इलाहाबाद झांसी स्नातक विधान परिषद प्रत्याशी एवं जनउद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता उर्फ नीटू भइया ने कार्यालय उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह पड़ोसी जनपद बांदा के हैं। उनका जन्म से ही फतेहपुर जनपद से दिल का रिश्ता रहा है। चुनाव जीतने के पश्चात उनका सबसे ज्यादा ध्यान अति पिछड़े जनपद के विकास पर रहेगा।
![]() |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते स्नातक प्रत्याशी अमित गुप्ता। |
शहर के हरिहरगंज स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन स्नातक विधान परिषद प्रत्याशी अमित गुप्ता उर्फ नीटू ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। कार्यालय प्रभारी मनोज घायल ने बताया कि चुनाव की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जनपद के मतदाताओं के प्यार के भरोसे जीत सुनिश्चित की जायेगी। उद्घाटन के पश्चात प्रत्याशी ने कचेहरी में अधिवक्ता बंधुओं से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा। इस मौकेे पर गोविन्द बाबू, सत्येन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र सिंह रिक्की, बद्री विशाल गुप्ता, आलोक दत्त रस्तोगी, युवराज सिंह गौतम, अमित शिवहरे, रामनरेश गुप्ता, अभिजीत भारती, यशवीर सिंह, राजू चैहान, प्रेमचन्द्र शिवहरे, मनोज गुप्ता, मनोज शिवहरे, आरके सिंह, अमित दीक्षित, श्यामू दुबे, अरविन्द द्विवेदी, घनश्याम शिवहरे, नरेश, अतीश पासवान, श्यामू दीक्षित, विनोद शरन, अन्नू, आकाश, सौरभ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment