पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया यातायात माह का शुभारंभ
यातायात पुलिस दस्ते को हरी झंडी दिखाकर एसपी ने किया रवाना
बांदा, के एस दुबे । लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने और उनका पालन कराए जाने के लिए नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने रविवार को पुलिस लाइन में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी और कोतवाली पुलिस चेकिंग के दौरान जनता से अच्छा व्यवहार करें। अभद्रता नहीं होनी चाहिए। इस दौरान एसपी ने यातायात पुलिस दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
![]() |
पुलिस लाइन से रवाना होता यातायात पुलिस दस्ता |
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने जनपद के यातायात पुलिस दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात मधुसूदन शुक्ला द्वारा माह नवंबर मनाए जाने के क्रम में विस्तृत जानकारी दी। शासन की मंशानुसार नियमों को ध्यान में रखते हुए निरंतर चेकिंग अभियान और जागरूकता फैलाए जाने का कार्य किया जाएगा। सघन चेकिंग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को चेकिंग में शालीनता का व्यवहार आम जनता से किए जाने के साथ ही यातायात नियमों संबंधी पंपलेट आदि के माध्यम से
![]() |
यातायात माह का फीता काटकर शुभारंभ करते एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा |
जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि यह अभियान यातायात माह नवंबर के रूप में 30 दिन तक चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता को फैलाने के लिए स्कूल, कालेजों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नियमों के बारे में बताया जाएगा। उन नियमों को अपने घर, परिवार एवं रिश्तेदारों को बताए जाने की अपील की। कार्यक्रम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चैहान करेंगे। सर्किल स्तर पर क्षेत्राधिकारियों द्वारा जिम्मेदारी निभाई जाएगी। एसपी ने कहा कि यातायात माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाए।
No comments:
Post a Comment