एमएलसी चुनाव को लेकर चैकन्ने नजर आ रहे भाजपाई
बांदा, के एस दुबे । स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर नरैनी में एक बैठक का आयोजन किया गया और वहां पर जनसंपर्क के लिए टोलियों का गठन किया गया। साथ ही टोलियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। गुरुवार को भाजपा ने बांदा मार्ग स्थित पार्वती कन्या महाविद्यालय में नरैनी तथा कालिंजर क्षेत्र की संयुक्त बैठक आयोजित की। बैठक के मुख्य अतिथि तथा वक्ता भाजपा के जिला महामंत्री संजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि डा. शर्मा एक ईमानदार तथा चरित्रवान नेता हैं जिनकी सदन में एक अलग पहचान है। बताया कि निष्ठापूर्वक अपना दायित्य निभाने के चलते ही उन्हें विगत चारो चुनावों में मतदाताओं ने भारी
![]() |
बैठक में मौजूद भाजपा पदाधिकारीगण |
मतों से विजयश्री दिलाई थी। जिला महामंत्री ने जनसंपर्क के लिये प्रत्येक 20 मतदाताओं में एक पांच सदस्यीय टोली नियुक्त की, ऐसी कुल 22 टोलियां बनाई गई हैं जिन्हें संबंधित मतदाताओं से 25 नवम्बर तक घर-घर जाकर सम्पर्क करने का कार्य दिया गया है। सभी मतदाताओं से संपर्क के बाद पार्वती कन्या महाविद्यालय नरैनी में स्नातक मतदाता सम्मेलन आगामी 28 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नरैनी के मण्डल अध्यक्ष सौरभ शर्मा तथा कालिंजर के मण्डल अध्यक्ष अशोक राजपूत ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान जिलामंत्री डा. देवेंद्र सिंह भदौरिया एवं अशोक कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य अरविंद त्रिपाठी तथा नरैनी और कालिंजर के लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश पाण्डेय ने किया।
No comments:
Post a Comment