कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - परमट घाट पर आज ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा कार्तिक मास में गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर मां गंगा में दीप प्रज्जवलित कर दीपदान का आयोजन किया गया, जिसका उददेश्य सव। समाज में जागरूकता एवं ज्ञान का दीपक जलाना है।
इस दौरान परिषद के सदस्यों ने कहा कि इस दीपदानका उददेश्य है कि कोरोना महामारी से ईश्वर हम सबकी रक्षा करें एव ंहम सबके स्वास्थ्य की रक्षा करें। बताया कि तेल के दीपक जलाने के प्रावधान का कारण है कि इससे सूक्ष्म कीडे एवं जीवाणू अपने आप ही नष्ट होते है। इस दौरान परषिद द्वारा 21 सौ दीपको का दान किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष केके शुक्ला, प्रीत पांडे, प्रदीप मिश्रा, शिवकांत शुक्ला, केके त्रिपाठी, मनीष शर्मा, ओमकांत त्रिपाठी, रानी शुक्लीा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment