फतेहपुर, शमशाद खान । डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में बाल दिवस के पूर्व शुक्रवार को समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने पीरनपुर स्थित मदरसा इस्लाहुल अतफाल के अतिनिर्धन बच्चों के बीच पहुंच कर बाल दिवस मनाया। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को गुब्बारे, टॉफी, बिस्कुट, पेंसिल, रबर, कटर इत्यादि का वितरण किया। डॉ अनुराग ने बच्चों को अपने हाथ से प्यार से टॉफी खिलाकर दुलारा। सभी को बाल दिवस की
![]() |
निर्धन बच्चों के बीच बाल दिवस मनाते समाजसेवी डा0 अनुराग श्रीवास्तव। |
बधाई दी। बच्चे उपहार पाकर बहुत उत्साहित व खुश हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी ने कहा कि भारत में 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है क्योंकि इस दिन महान स्वतंत्रता सेनानी व स्वतंत्र भारत में पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था। बच्चों के प्रति उनके प्रेम व नेहरूजी को श्रद्धांजलि के तौर पर उनके जन्मदिन को बाल-दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर इरशाद अहमद, अर्णव व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment