पौधरोपण करके दूसरों के जीवन में लायें हरियाली: किशन
फतेहपुर, शमशाद खान । धरती का धन हरियाली है इसी उद्देश्य को साकार करते हुए धनतेरस व दीप पर्व पर उद्योग व्यापार मण्डल व संस्कार टीम के पदाधिकारियों ने शान्तीनगर स्थित शिव मंदिर पहुंचकर पौधरोपण किया। पौधरोपण के पश्चात संदेश मंे संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि पौधरोपण करके दूसरों के जीवन में हरियाली लायें।
![]() |
शिव मंदिर में पौधरोपण करते पदाधिकारी। |
शहर के शान्तीनगर स्थित शिव मंदिर में उद्योग व्यापार मण्डल व संस्कार टीम के पदाधिकारी पहुंचे और धनतेरस व दीप पर्व को लेकर परिसर में पौधारोपण किया। व्यापार मण्डल के संस्थापक/अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि धरती का धन हरियाली है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक पौधरोपण करे। उन्होने कहा कि इस धरती को पौधों के बल पर ही प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। उन्होने कहा कि पौधरोपण करके दूसरों के जीवन में हरियाली लाने का काम करें। उन्होने आहवान किया कि अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नाम का एक पौध अवश्य लगाएं। संस्कार टीम के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य राजेन्द्र साहू ने कहा धरती का गहना पौधा है इसे सदैव हराभरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। राष्ट्रहित के संकल्प को पूर्ण करने में हमारी पूर्ण हिस्सेदारी होनी चाहिये। पौधारोपण करने वालों में मनोज कुमार मिश्रा, गंगा सागर, वैष्णवी, योगेन्द्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment