मंडलीय टीम बनाकर अवैध खनन की जांच कराने की मांग
अन्ना प्रथा और अवैध खनन को लेकर बुंकियू कर रहा है आमरण अनशन
बांदा, के एस दुबे । बुंकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा के नेतृत्व में अन्ना प्रथा और अवैध खनन के खिलाफ अतर्रा तहसील में किसानों के साथ आमरण अनशन किया जा रहा है। सोमवार को श्री शर्मा चित्रकूटधाम मंडलायुक्त गौरव दयाल से मिले और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आयुक्त से अवैध खनन की जांच कराने के लिए मंडलीय टीम का गठन करने की मांग की गई।
![]() |
आयुक्त को ज्ञापन सौंपते बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा |
आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि अन्ना मवेशियों से किसानों की फसल बचाई जाए। इसके साथ ही बरकतपुर, बागेन नदी में बालू व महुटा में माफिया द्वारा कंकरीट पत्थर का बगै नदी में अवैध पुल बनाकर एलएनटी, जेसीबी, पोकलैंड के द्वारा नदी की जलधारा के बीच से बालू निकाली जा रही है। इसके साथ ही महुराई, भुसासी, उदयपुर, बरकतपुर इन क्षेत्रों में भी अवैध खनन हो रहा है, जिससे नदी के प्राकृतिक स्त्रोत समाप्ति की कगार में पहुंच रहे हैं। महुटा में नदी में बड़े-बड़े गड्ढे किए गए हैं, जिसके कारण किसानों के बच्चों के डूबने का खतरा बन रहा है। वहीं दूसरी ओर नदी किनारे बसे गांवों पर रह रहे किसानों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इन सभी समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के द्वारा सैकड़ों किसानों के साथ आमरण अनशन किया जा रहा है।
श्री षर्मा ने आयुक्त से मामलों को संज्ञान में लेकर खुद की देखरेख में मंडलीय टीम बनाकर अवैध खनन की जांच कराने की मांग की है। यह भी कहा गया कि अगर किसानों की मांग पूरी नहीं की जाती तो पूरे बुंदेलखंड में आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। आमरण अनशन के चैथे दिन आयुक्त से हुई वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा, दिनेश कुमार निरंजन राष्ट्रीय संगठन मंत्री युवा मोर्चा टीकमगढ़ (मप्र), अनिल मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुखलाल प्रजापति तहसील उपाध्यक्ष बबेरू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment