आरक्षी के मेधावी पुत्र-पुत्री को दिया चेक व प्रशस्ति पत्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस बलों के अप्रतिम शौर्य एवं अटूट कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी। पुलिस
![]() |
प्रशस्ति पत्र देते एसपी। |
महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया। इसके बाद थाना रैपुरा में नियुक्त आरक्षी मकसूद अली की पुत्री मायशा परवीन एवं पुत्र मोहम्मद फैजान को वर्ष 2019-2020 के मेधावी के रुप में शासन स्तर से चयन किये जाने पर पुलिस महानिदेशक के प्रदत्त प्रशस्ति पत्र एवं 10-10 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है।
No comments:
Post a Comment