विजेताओं को डीएम ने किया सम्मानित
फतेहपुर, शमशाद खान । गंगा दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित जिला खेल कार्यालय में बुधवार को जिला क्रीङा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में बालक एवं पुरूष वर्ग में गंगा हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह मैराथन स्पोर्टस स्टेडियम से प्रारंभ होकर ज्वालागंज होते हुए वर्मा रोड तिराहे तक जाकर वापस उसी रूट से आकर स्टेडियम में समाप्त हुई।
![]() |
विजेताओं को सम्मानित करते जिलाधिकारी संजीव सिंह। |
मैराथन का शुभारंभ जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में स्टेडियम सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों, क्लबों, संगठनों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। मैराथन के सफल संचालन एव खिलाड़ियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन द्वारा चिकित्सकों की टीम के अलावा सफाई एवं व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वालों में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर अमित कुमार, द्वितीय पर हिमांशु भारती, तृतीय में अमन कुमार रहे जबकि बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अनुभव सिंह चैहान द्वितीय में जय तिवारी, तृतीय स्थान पर नीपेन्द्र सिंह रहे। इस मौके पर भूमि संरक्षण अधिकारी बबलू कुमार के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीगण एवं उ0प्र० खो-खो एशोसियेशन के कोर्डीनेटर एवं लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अन्त में कीड़ा अधिकारी द्वारा आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment