बैठक में कई बिन्दुओ पर हुयी चर्चा
फतेहपुर, शमशाद खान । भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की मासिक बैठक में कई बिन्दुओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि तीन दिसम्बर को विकास खण्ड अमौली के देवरी व चैदह दिसम्बर को खागा तहसील में धान खरीद को लेकर पंचायत की जायेगी।
सोमवार को नहर कालोनी में मासिक बैठक मण्डल अध्यक्ष अशोक उत्तम की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में आवारा पशुआंे द्वारा किसानों की फसलों का नुकसान किये जाने, धान क्रय केन्द्रों में हाईब्रिड धान की खरीद पर कांटा प्रभारियों द्वारा 15-20 किलो धान की कटौती किये जाने तथा नहरों में शीघ्र पानी छोड़ने, बिल बकाया पर
![]() |
नहर कालोनी में बैठक करते भाकियू राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी। |
विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटने, जर्जर विद्युत व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी। इसके अलावा काफी क्रय केन्द्रों जैसे धाता, विजयीपुर एवं खागा में हाईब्रिड धान की खरीद न किये जाने का मुद्दा भी छाया रहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन दिसम्बर को विकास खण्ड अमौली के देवरी गांव में पंचायत लगाई जायेगी। इसके साथ ही चैदह दिसम्बर को खागा तहसील में धन खरीद को लेकर पंचायत होगी। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र द्विवेदी, जिलाध्यक्ष राम सहाय पटेल, पुन्नू शुक्ला, प्रवीण सिंह, तेज बहादुर सिंह, दिनेश शुक्ला, नवल पटेल, जितेन्द्र त्रिपाठी, कप्तान सिंह यादव, राहुल उमराव, मोइद अहमद, रामभजन, छोटेलाल, धर्म सिंह, राजकुमारी, कुन्ती देवी, ममता देवी, हरिओम बैरागी, केशन, सत्यम पटेल, सोनी, केशकली, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment