हर गुरुवार को लगाया जायेगा जनता दरबार- विधायक
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल। गुरुवार को शिकोहाबाद विधायक ने जनता के दरबार में पहुंचकर जन समस्याओं को सुन निबटारा का भरोसा दिलाया। स्टेशन रोड स्थित पीडब्ल्यूडी में जनता दरबार लगाया गया। जिसमें ज्यादातर समस्यायें राशन डीलर, नाली- खरंजा , जलभराव , सड़कें संबंधी रही। स्टेशन रोड पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस में गुरुवार दोपहर 12 बजे विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों ने पुलिस, पेयजल, नाली- खरंजा, सड़क, जलभराव के संबंध में समस्याएं रखते हुए उनका समाधान करने की मांग की। वहीं गांव असुआ निवासी दिवारी लाल ने शिकायतीपत्र सोंपते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी चम्पा देवी और उसके पांच बच्चे को साथ लेकर चार माह पूर्व गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी 27 जुलाई को थाना में दर्ज कराई गई थी। जिसकी पुलिस ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की । जिस पर विधायक ने थाना प्रभारी को जल्द की कार्यवाही करने का आदेश दिया।
वहीं शैलेन्द्र सिंह ( सभासद पति ) ने प्रार्थना पत्र दिया है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रतापपुर चैराहे से मलिखानपुर की ओर जाने वाली सड़क तक डामरीकरण नहीं किया गया है। इसके अलावा डाहिनी निवासी रामप्रकाश ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पिता की दो बाईकों की भिड़ंत में दोनों पैर टूट गए थे। जिसकी तहरीर थाना में दी गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर विधायक ने थाना प्रभारी को जल्द ही कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि हर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस में जनता की समस्यायों का समाधान किया जाता रहेगा।
फोटो परिचय- पीडबलूडी गेस्ट हाउस में जनता की शिकायत को सुनते विधायक मुकेश वर्मा। 2
No comments:
Post a Comment