बांदा, के एस दुबे । आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल को बृजेश कुमार त्रिपाठी निवासी चहितारा ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने संबंधित प्रकरण की जांच कराई। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी, सदर सुधीर कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह को मौके पर भेजकर जांच कराई। वहां पाया गया कि कताई मील के समीप क्रय की गई भूमि गाटा संख्या-5310 में आवास प्लाटिंग करायी जा रही है। उसके बगल में स्थित गाटा संख्या-5307 व अन्य नम्बरों 5309, 5308, 5299 व 5189 आदि की मेंडे बन्दोबस्ती नक्शा नया स्थापित कर
![]() |
अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करती जेसीबी मशीन |
लिया। प्रापर्टी डीलर हुकुमचन्द्र गुप्ता पुत्र फूलचन्द्र गुप्ता द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। बृजेश द्वारा यह भी आरोप लगाये गये कि उसकी और अन्य कास्तकारों की भूमि पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है। सक्षम न्यायालयों से नक्शे में कोई परिर्वतन का आदेश का इन्द्रराज नहीं है। ब्रजेश कुमार द्वारा पूर्व में भी उक्त आशय की शिकायत जिलाधिकारी को प्रस्तुत की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनो अधिकारियों को मौके पर भेजा गया और अवैध प्लाटिंग का कार्य रूकवाया गया।
No comments:
Post a Comment