तहसील नरैनी में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
बांदा, के एस दुबे । संपूर्ण समाधान दिवस नरैनी में जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा एवं विधायक राजकरन कबीर की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ जिसमें आज 39 मामले आये जिसमेे ज्यादातर समस्याएं राजस्व,पुलिस विभाग,पूर्ति अधिकारी,विद्युत की रही जिसमें से 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। विद्युत के लिए फरियादियों ने शिकायत की कि बिल ज्यादा आ रहा है। जिलाधिकारी ने जांच कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। सदर तहसील मे 91 मामले आये।
![]() |
नरैनी में फरियादियों की समस्याएं सुनते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
समाधान दिवस मे एक फरियादी के द्वारा शिकायत की गई कि उनके घर के सामने पूरे पंचायत का पानी एकत्र होता है जिससे दुर्गंध आती हैं। जिससे बच्चे बीमार होते हैं बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा है।जिलाधिकारी ने शीघ्र ही संबंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि फरियादी की समस्या का समाधान कर शीघ्र अवगत कराया जाए। तहसील दिवस मे राजस्व के 19, पुलिस विभाग 09, विकास विभाग, 04 पूर्ति अधिकारी 04, विद्युत 03 मामले आये। जिसमें से 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी नरैनी वंदिता श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा, परियोजना निदेशक आरपी मिश्र, डीसी एनआरएलएम केके पांडेय एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment