चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने काली घाटी सरैया में निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पार्क के सुंदरीकरण में पराग मिल्क, काफी हाउस, सामुदायिक शौचालय, तालाब, पार्क, सेल्फी प्वाइंट, पथ मार्ग, प्लांटेशन, बैठने की व्यवस्था, योगा स्थल आदि विभिन्न कार्यों को देखा। उन्होंने ग्राम प्रधान तथा सचिव को निर्देश दिए के कार्यों में तेजी लाई जाए। पर्यटन अधिकारी
![]() |
निरीक्षण करते डीएम। |
से संपर्क कर पर्यटन की दृष्टि से कैसे बढ़ावा दिया जाए इस पर भी कार्य योजना बनाएं। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मानिकपुर संगम लाल, आईएफएस प्रशिक्षु विकास यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मानिकपुर सुबोध गौतम, डीसी मनरेगा दयाराम, डीसी एनआरएलएम रामउदरेज यादव, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर सुनील सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment