फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । टूंडला उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे महाराज सिंह धनगर दूसरे स्थान पर रहे । जब उनसे चुनाव हारने के बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नहीं बल्कि यहां पर सरकार चुनाव लड़ रही थी । जिस भी पोलिंग पर उनके वोटर थे, वहां भारी फोर्स लगा दिया गया था । इससे
मत प्रतिशत पर भी असर पड़ा । उन्होंने कहा कि यदि यहां पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा और राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता चुनावी जनसभा करते तो परिणाम कुछ अलग ही होता तथा उनकी जीत भी हो सकती थी, लेकिन वह यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं के दम पर पूरा चुनाव लड़े तथा उन्होंने सरकार से चुनाव लड़ा है । उन्होंने कहा कि जो भी कमियां रही उनकी समीक्षा की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment