ज्ञापन देकर गिफ्ट और मिष्ठान वितरित कराने की मांग
बांदा, के एस दुबे । रविवार प्रातः छह बजे समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा (उप्र) के द्वारा कानपुर से प्रकाशित अखबारों के सेंटर इंचार्ज मैनेजर आशु द्विवेदी, विकास यादव और प्रशान्त गुप्ता की अनुपस्थिति में एजेंट मनीष श्रीवास्तव को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसमें सभी समाचार वितरकों की मांग है कि पिछले पांच-छह वर्ष पहले दीपावली पर गिफ्ट उपलब्ध करवाए जाते थे, जो अब बंद कर दिया गया है, उसे फिर से शुरू किया जाए। इसके अलावा अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर समाचार पत्र विक्रेता संघ अध्यक्ष घासीराम निषाद, उपाध्यक्ष
![]() |
मैनेजर की अनुपस्थिति में एजेंट को ज्ञापन सौंपते समाचार पत्र वितरक |
प्रकाश गुप्ता, महामंत्री महेश कुमार प्रजापति, मीडिया प्रभारी अनिल राजपूत, सोशल मीडिया प्रभारी मंजुल मयंक शुक्ला, संगठन मंत्री मोहम्मद नजीर, कोषाध्यक्ष सुरेशचंद्र गुप्ता, सचिव जयप्रकाश कबीर, प्रेम कुमार, सोनू शिवहरे, शिवम साहू, दीपक अनुरागी, ब्रजगोपाल राजपूत, ओमकार सेन, गोपीकृष्ण ओमर, मलखान कबीर, राजेश कुमार व हरिशंकर कबीर आदि वितरक साथी उपस्थित रहे और ज्ञापन का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किया। यदि ज्ञापन का जवाब हां या ना में धनतेरस से पहले जवाब देकर समाधान नहीं किया जाता है तो सभी वितरक साथी सामूहिक बंदी की घोषणा का एलान करेंगे।
No comments:
Post a Comment