बांदा, के एस दुबे । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला के नेतृत्व में गणेश पूजन कर कान्हा फिल्म का मुहूर्त किया गया। मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने कहा कि जैसे पूरे भारत में अपनी-अपनी भाषाओं में फिल्म बन रही है, इसी तरह बंुंदेलीवुड की शुरुआत हुई, जहां नए-नए कलाकारों को मौका मिलेगा और नई इंडस्ट्री की शुरुआत होगी।
![]() |
कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बालमुकुंद शुक्ला |
फिल्म कान्हा की प्रोड्यूसर सोमवती देवी पत्नी अशोक कुमार बुंदेला एवं शिवनारायण यादव हैं। डायरेक्टर शिवनारायण यादव, अशोक कुमार बुंदेला एवं डायरेक्टर आफ वीडियोग्राफी वीरचंदन सिंह उपस्थित रहे और मुख्य कलाकार अशोक बुंदेला, शालिनी सिंह पटेल, शिवनारायण यादव राजकिशोर यादव, बालमुकुंद शुक्ला, राजेश सिंह, जेपी तिवारी, कैलाश यादव, राजेंद्र शिवहरे, मंत्री ठेकेदार, बाबूलाल भारतीय, कमलेश यादव, लवलेश यादव, रमाशंकर यादव, राममनोहर, अनिल कुमार, दीपक सानू आदि मौजूद रहै। श्री शुक्ला के नेतृत्व में राजेश सिंह के मकान में कान्हा फिल्म का फीता काटकर गणेश पूजन किया गया। अशोक बंुदेला द्वारा एवं शिवनारायण यादव एवं बालमुकुंद शुक्ला जी द्वारा कहा गया कि बंुदेलीवुड शुरू होने से नए-नए कलाकारों को मौका मिलेगा।
No comments:
Post a Comment