हमीरपुर, महेश अवस्थी । नेहरू युवा केंद्र ने युवा मंडल विकास कार्यक्रम के संचालन हेतु दो-दो युवाओं की 5 टीमों का गठन किया गया। विकासखंड राठ में गठित पांचों टीमों के द्वारा दस-दस गावों में युवा/युवती मंडल का गठन किया जाएगा। यह अभियान विकास खंड राठ के 50 ग्रामों में 5 दिन में पूर्ण किया जाना है। 5 दिवसीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम राठ हेतु टीम नंबर 1 में कामेंद्र कुमार व विवेक कुमार, टीम नंबर 2 में संतोष कुमार ,टीम नंबर 3 में अनिल कुमार व मुबारक अली ,टीम नंबर 4 में शिवम व सुनील कुमार ,टीम नंबर 5 में सुवेन्द्र कुमार व पुष्पेंद्र कुमार को
सम्मिलित किया गया।युवा मंडल गठन हेतु प्रत्येक टीम को दस-दस प्रपत्र, संदर्भ सामग्री व रजिस्टर भी प्रदान किया गया। जिला युवा समन्वयक विष्णु प्रिया ने टीम के युवाओं को युवा मंडल के गठन की प्रक्रिया से संबंधित पूर्ण जानकारी दी। युवाओं को कोविड-19 मिशन शक्ति का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी सलाह दी गई। टीम के सदस्यों को नेहरू युवा केंद्र की समस्त योजनाओं की भी जानकारी दी गई। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार रूप किशोर तिवारी ने अभिलेखीय जानकारी प्रदान की। राहुल कुमार कंप्यूटर आपरेटर ने भी टीमों के गठन एवं प्रपत्र को पूर्ण करने के विषय में टीम के सदस्यों को विशेष जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment