जनपद को विकास के पथ पर ले जाने का कर रही प्रयास: केन्द्रीय राज्यमंत्री
फतेहपुर, शमशाद खान । हर घर नल योजना के तहत हथगाम विकास खण्ड की चार ग्राम पंचायतों में दस करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पानी टंकियों का शिलान्यास बुधवार को जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया। सभी ग्राम सभाओं में आयोजित सम्मान समारोहों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जनपद को विकास के पथ पर ले जाने का उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। अपनी निधि से सर्वाधिक धन देने का काम उन्होने किया है। सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया।
![]() |
पानी टंकियों का शिलान्यास करतीं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। |
चारों पानी टंकियों का शिलान्यास करने के बाद आयोजित सम्मान समारोहों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए राजनीति व्यवसाय नहीं है। वे काम करने के लिए आई हैं। यही कारण है कि मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय जैसी बड़ी परियोजना जनपद को लाकर दी हैं। हुसैनगंज विधानसभा में लगभग दो दर्जन पानी की टंकियों का निर्माण केंद्र सरकार की सोच एवं उनके विकास के दृष्टिकोण उदाहरण है। मोदी व योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रालय से करोड़ों की सड़कों का निर्माण कराया। पूरे लोकसभा क्षेत्र में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल कालेज जैसा उपहार दिया। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि घर-घर गैस चूल्हा के बाद घर-घर पाइपलाइन योजना पर काम किया जा रहा है। जिसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय भी उनकी देन है। उनके पास विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त है। उन्होंने करोड़ों की लागत से निर्मित सड़कों के नाम भी गिन कर बताए। ग्राम प्रधान एजाज अहमद ने गोबरौला तक सड़क तथा भाजपा नेता मौलाना मोइनुद्दीन एवं अशफाक अहमद पप्पू ने शाहपुर से पट्टी शाह तक सड़क चैड़ीकरण का अनुरोध किया जिसे केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया कर लिया। शिलान्यास समारोह में उप जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण एवं पराली न जलाने देने के लिए प्रधानों से सहयोग मांगा। साथ ही,पानी की टंकियों के निर्माण को एक सार्थक कदम बताया। भाजपा नेता राम प्रताप सिंह गौतम ने समारोहों का संचालन किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, जिला मंत्री शिव प्रताप सिंह, राजेन्द्र निषाद, फैजान अब्बास रिजवी, अधिशाषी अभियन्ता खालिद अहमद, एसडीओ विद्युत रिंकू सेठ, सहायक अभियंता रबन गंगवार, जेई जगदंबा प्रसाद, एसके वर्मा, एसबी वर्मा, एडीओ एजी अरुण कुमार रावत, थाना प्रभारी आदित्य कुमार सिंह, अरविंद कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment