फतेहपुर, शमशाद खान । सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा किये जा रहे रक्तदान के क्रम में रविवार की रात एक डेंगू मरीज की रक्तदान कर जान बचाने का काम किया गया। सभी ने एक्टिव मेंबर के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बताते चलें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर पोस्ट भंडरा निवासी राम शरण पाल पुत्र छवि लाल डेंगू की बीमारी से ग्रसित हैं। परिजनों ने उन्हें आभा मेडिकल सेंटर लोधीगंज में उपचार के लिए भर्ती कराया। मरीज रामशरण
![]() |
ब्लड बैंक में रक्तदान करते एक्टिव मेंबर। |
पाल को डेंगू के कारण प्लेटलेट और ब्लड कम हो गया था। जिस कारण मरीज को तत्काल एक यूनिट बी निगेटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता थी। तभी केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में आया। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के एक्टिव मेंबर अमृतांश निवासी पत्थरकटा को काल किया गया। अमृतांश ने देर न करते हुए आभा ब्लड बैंक पहंुचकर अपना बी निगेटिव रक्त रक्तदान किया और मरीज के अटेंडर राजा पाल को रक्त दिया। मरीज से मिलकर उसके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की। सभी ने अमृतांश के इस निस्वार्थ सेवा भाव को प्रणाम करते हुए भगवान से प्रार्थना किया कि वह हमेशा स्वस्थ और खुश रहें। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, श्याम यादव, गौरव कटियार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment