शहर के बिजलीखेड़ा में हुई घटना
बांदा, के एस दुबे । शहर के बिजलीखेड़ा स्थित एक मकान में रविवार को शार्टसर्किट से अचानक आग लग गई। अग्निकांड में घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
![]() |
बिजलीखेड़ा स्थित मकान में आग से खाक सामान |
बिजलीखेड़ा मुहल्ला निवासी राकेश राजपूत पुत्र मुन्नीलाल राजपूत के मकान में रविवार की दोपहर को शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। अग्निकांड में घर में रखे पंखे, कपड़े, खपरैल, बत्रन, माइक्रोवब व अन्य कीमती सामान जलकर राख के ढेर में बदल गया। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था। अग्निकांड में तकरीबन दो लाख का सामान पूरी तरह से खाक हो गया है। इसके साथ ही खपरैल जल जाने के साथ छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
No comments:
Post a Comment