कार्य में तेजी लाये जाने के निर्माण विभाग को दिये निर्देश
फतेहपुर, शमशाद खाद । नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के कराये जा रहे जीर्णोद्धार के तहत बुलेट चैराहे से डाक बंगले तिराहे तक चल रहे डिवाइडर निर्माण कार्य का शनिवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा व ईओ मीरा सिंह ने निरीक्षण किया और निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।
![]() |
डिवाइडर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते अध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ। |
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नजाकत खातून के प्रतिनिधि हाजी रजा, अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह अधीनस्थों के साथ बुलेट चैराहे से डाक बंगले तिराहे तक चल रहे डिवाइडर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुुुंचे। अध्यक्ष प्रतिनिधि व अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गति देखी और कार्य में तेजी लाने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए। श्री रजा ने बिजली के पोल व निर्माण कार्य मंे बाधा बन रहे पेड़ों को हटाने के लिए ग्राम समाज को निर्देश दिए। जहां जहां वाटर लाइन जोड़ी जानी है उसको भी तत्काल कार्य कराने हेतु और अभियंता जल को निर्देश दिये गये। श्री रजा ने कहा कि बिजली विभाग से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है। नगर पालिका के सभी विभागों द्वारा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, अयाज अहमद उर्फ राहत, एनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, अवर अभियंता अमित जायसवाल, सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, प्रकाश निरीक्षक दिलशाद अली, ग्राम समाज राजू, पीए गुलाब सिंह, मोहम्मद हबीब के अलावा संबंधित ठेकेदार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment