त्वरित समस्या निस्तारण के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत, हक की बात जिलाधिकारी के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझाव एवं सहायता के लिए ऑनलाइन प्रतिभाग गूगल मीट के माध्यम से पारस्परिक संवाद का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने गूगल मीट के माध्यम से विकासखंड कर्वी के अंतर्गत चित्रकूट इंटर कॉलेज की छात्रा प्रज्ञा पांडेय, रीता देवी, विकासखंड मानिकपुर की जानकी देवी, विकासखंड पहाड़ी व मऊ, रामनगर की महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं तो महिला कल्याण विभाग के कर्मचारियों को लिखित रूप से दे। जिस पर कार्यवाही कराई जाएगी। इस दौरान समस्याओं को सुनकर जवाब भी दिया। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि बेटियां भविष्य व गौरव है। एक बेटी कई परिवारों का भला करती है। माता, पिता के साथ ससुराल जहां जाती है उस परिवार का भी भला होता है। बेटियां शान है बेटियों
![]() |
आनलाइन संवाद करते डीएम। |
को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि जनपद में नीति आयोग के अंतर्गत पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में जिन परिवारों पर बेटी ही है उन परिवारों को पिंक कार्ड योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है। बालिकाओं से कहा कि सक्षम बने और शिक्षा के स्तर पर बढ़चढ़ कर भाग ले। ताकि भविष्य अच्छा रहे। कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। इसमें भी प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। बाल अधिकार पर भी कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक विद्यालय पर एक शिकायत पेटिका है। कोई समस्या हो तो गोपनीय तरीके से लिखकर पत्र डालें। कार्यवाही अवश्य कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा को निर्देश दिए कि जिन महिलाओं से पति के संबंध में उत्पीड़न की वार्ता हुई है उन्हें परिवार परामर्श केंद्र पर संपर्क कर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा जो भी समस्याएं महिलाओं व बालिकाओं द्वारा गूगल मीट के माध्यम से रखी गई है उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कर निस्तारण कराएं।
No comments:
Post a Comment