प्रसपा प्रदेश सचिव शिक्षक सभा के निशाने पर ही सरकारें
बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव (शिक्षक सभा), डा. रोहित सिंह के इंदिरा नगर के आवास पर पार्टी की अति आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें बीजेपी सरकार द्वारा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपेक्षा किये जाने को लेकर घोर निंदा की गई। डा. रोहित सिंह ने कहा कि कार्मिकों की पुरानी पेंशन बंद की गई थी। जब वो केंद्र की सत्ता में थी। अब जब कि वो केंद्र व प्रदेश में सत्तासीन है फिर भी पुरानी पेंशन बहाल नही की जा रही। जबकि इसको बहाली के लिए वह स्वयं अपने उच्च संघ के साथ आंदोलन कर चुके हैं। वह सरकार से मांग करते हैं कि पुरानी पेंशन तत्काल बहाल की जाए। ऐडेड डिग्री कालेज के शिक्षकों का आनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया आरम्भ की जाए। ऐडेड डिग्री कालेज के शिक्षकों के प्रोमोशन में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जाए। एडेड डिग्री कालेज में एसएफएस योजना के अंतर्गत शिक्षकों को विनियमित किया जाए। नही तो आने वाले चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी और यदि हमारी पार्टी की सरकार बनी तो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल जी से कहकर उक्त मांगें पूरी कराएंगे।
![]() |
बैठक के बाद पदाधिकारियों के साथ प्रदेश सचिव डा. रोहित व अन्य |
जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा डा रमेश शुक्ला ने इस सरकार में लड़कियां, महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की एवं बढ़ती हुई बेरोजगारी के लिए वर्तमान सरकार की नीतियों को दोषी बताया। जिला महासचिव डा. एसएन त्रिपाठी ने किसानों की समस्या को उठाया। बैठक में डा. छवि पुरवार, छविनाथ यादव, डा. मधुकांता, डा. विजय यादव, सलमान करीम, प्रसपा जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान, डा. कुन्दन सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत मे डा. त्रिपाठी महासचिव ने सभी का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment