फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब तस्करी व निर्माण की रोकथान हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेडा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर मय हमराह पुलिस बल के देेर रात्रि चैकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर मां अन्जनी होटल के पास व पवन कोल्ड स्टोर एटा रोड से 02 अभियुक्त पंकज पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम छूचकवास थाना बेरी जिला झझर (हरियाणा) एवं सुमित पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम खरखौदा, थाना खरखौदा जिला सोनीपत ( हरियाणा ) को मय गाडी के गिरफ्तार किया गया है ।
![]() |
पकड़ी गई शराब व अभियुक्तों के साथ एसपी । |
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने वार्ता के दौरान बताया कि अभियुक्त हरियाणा व दिल्ली मार्का की शराब की बोतल पर फर्जी बार कोड लगाकर हुबहु उत्तर प्रदेश की वैध शराब जैसी बनाकर आस-पास के क्षेत्रो में पैसे कमाने के उद्देश्य से परिवहन व विक्रय करते है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर , एसएसआई अन्जीश कुमार, एसआई ओमपाल सिंह, एसआई नितिन कुमार त्यागी, जयप्रकाश, कौशल किशोर शामिल रहे । वार्ता के दौरान सीओ बल्देव सिंह खनेडा, प्रभारी निरीक्षक सुनील तोमर थे ।
No comments:
Post a Comment