हमीरपुर, महेश अवस्थी । जिले के कुरारा विकास खंड के बेरी गांव मेंखेतो से जबरिया मौरंग निकाल कर मौरंग माफिया बेंच रहे है ।जिनके खेत से मौरंग निकाली गयी उनकी आपत्ति पर प्रशासन कोई कार्यवाई नही कर रहा है।इसकी शिकायत राम कृष्ण द्विवेदी ने अपर जिलाधिकारी से की है ।उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 767 बेतवा नदी के
किनारे है।जिसके पास खण्ड संख्या 10/36 मेसर्स भोले नाथ ट्रेडर्स के नाम से काम कर रही है।उनके खेत व पड़ोसी खेत से पोकलैंड मशीन के जरिये रात में खुदाई की जाती है।अवैध खनन रोकने के लिए पटटा धारक को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी।इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल में कई जा चुकी है । उन्होंने न्याय की गोहार लगाते हुए खेत से अवैध खनन रोकने व पट्टा धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।
No comments:
Post a Comment