हमीरपुर, महेश अवस्थी । युवा बुंदेली सेना की जिलाध्यक्ष सुनीता ने ठान ली कि उसे अपने पैरों खड़ा होना है तो तमाम सामाजिक व पारिवारिक झंझावातों से संघर्ष कर आज सुमेरपुर कस्बे में सोलर लाइट की दुकान खोल है ।वही बेरोजगार युवतियो को प्रशिक्षण भी देती है ।उन्हें दर्द इस बात का भी है कि पढ़ी लिखी युवतियां काम की तलाश में परेशान है ।उन्हें अपने बीते दिन याद है ,जब स्वावलम्बी बनने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े थे ।इधर सरकार भी चाहती है कि महिलाएं आगे आये। इसके लिए उन्होंने सरकार से कंधा मिलाकर ग्रामीण क्षेत्र मे महिलाओ को जागरूक करने की पहल की ।अब उनकी समस्या के निदान लिए वे प्रशासनिक अधिकारियो से मिलकर महिलाओ
की परेशानी दूर करती है ।सुनीता ने बताया कि उनका संगठन गांव गांव पहुच चुका है ।जो महिलाओ के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए काम कर रहा है ।ताकि महिलाएं समाज मे बराबर की भागीदारी कर सके ।उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है । बहुत कुछ करना है। गांवो में महिलाओ में जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम करने है , इसके लिए सतत प्रयास करना होगा, तभी हम लक्ष्य को पा सकेंगे ।यह काम टेढ़ी खीर नही है, मगर आसान भी नही है ।फिर भी आधी आबादी को जगाने के लिए वे बहुत कुछ करने को तैयार है।
No comments:
Post a Comment