खेत को लेकर चल रहा था विवाद
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । थाना एका क्षेत्र के नगला देवा में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई। शव को मौके पर पहुंची थाना पुलिस पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी। बताते चलें थाना एका क्षेत्र नगला देवा निवासी 45 साल के गुड्डू पुत्र नरेंद्र पाल अपने खेत पर कार्य कर रहे थे तभी खेत को लेकर पिछले एक साल से चल रहे विवाद को लेकर विपक्षियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें तीन चार गोली लगने से मौके पर ही गुड्डू की मौत हो गयी। शव को मौके पर पहुंची थाना पुलिस पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी। यहां उक्त जानकारी मृतक के बड़े भाई उपेंद्र पाल ने दी।
वहीं इस संबंध में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि नगला देवा में एक हत्या की घटना हुई है, नरेंद्र उर्फ गुड्डू चौहान अपने खेत पर काम कर रहे थे । इसी दौरान विपक्षियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है । इसमें गोली लगने से मौके पर इनकी मौत हुई है । घटना के पीछे ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद बताया गया है, जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment