गोपाष्ठमी महोत्सव का किया गया आयोजन
बदौसा, के एस दुबे । जिले के तुर्रा में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित बेसहारा गोवंश आश्रय केन्द्र में गोपाष्ठमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं नें कहा सरकार अगर गोवंश की सेवा करना चाहती है तो गौचर की जमीनों को भू माफियाओं से मुक्त करा कर गौशाला को दे जिससे गौवंश को भोजन के लिए निराश्रित न होना पड़े।
![]() |
गाय को गुड़ और चलना खिलाते हुए |
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ की सब से महत्वाकांक्षी कार्यक्रम गौवंश सेवा के तहत प्रदेश में चल रहे बेसहारा गौवंश आश्रय केन्द्र तुर्रा जनपद बांदा में गोपाष्टमी महोत्सव हरीओम चैरिहा की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डा. डीपी सिंह पशु चिकित्साधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय बदौसा नें गौ पूजा करके किया। श्री सिंह नें कहा किसान भाई नस्ल सुधार करा कर अच्छी प्रजाति की गायों का पालन करें। अस्पताल में कृत्रिम गर्भाधान की पूरी निःशुल्क व्यवस्था है। थाक, साहीवाल, जर्सी आदि प्रजाति की नस्ल से अपनी गायों की एआई करायें। इस गौशाला को माडल गौवंश आश्रय केन्द्र बनाया जायेगा। रमाकांत द्वितीय नें कहा मरमात्मा के पास सीधे अर्पण करना है तो गौ माता व अग्नि के मुख में भोग अर्पण की परंम्परा रही है। जिनको खिलाने से सीधे भगवान को पहुंचता है, इस लिए गाय की उपेक्षा सही नहीं है। गाय के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती आशा मिश्रा नें कहा हिन्दू संस्कृति में गौ और कन्या को बराबर का दर्जा है, इसलिए इनकी उपेक्षा नहीं होनी चाहिये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जय प्रकाश शिवहरे नें कहा जो जानेहु प्रिय संपत थोरी तो पालहु गाय और घोड़ी का विस्तार से वर्णन किया। बेसहारा गौवंश आश्रय केन्द्र तुर्रा के विधिवत संचालन में सरकार, जन प्रतिनिधि, गांव के किसानों व मीडिया के सहयोग की अपेक्षा करते हुए बोले कि कौशाम्बी किसान प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड को इसके संचालन का दायित्व मिला है। कहा कि गौचर की जमीनें गोशाला को दी जाएं। हरीओम चैरिहा डायरेक्टर कौशाम्बी किसान प्रोडूसर कन्पनी लि नें अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में बोले बेसहारा गौवंश आश्रय केन्द्र तुर्रा को माडल बनाने का काम किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment