चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बाइक पार्ट्स एवं रिपेयरिंग सेंटर में अचानक आग लगने से नौ बाइकें, मोटर पार्ट्स जल गए। आग से करीब तीन लाख की क्षति हुई है।
बताया गया कि थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुरसेन के चैराहे पर मुकेश मिश्रा पुत्र विमलचन्द्र मिश्रा निवासी सुरसेन की बाइक पार्ट्स व रिपेयरिंग सेंटर में बीती रात अचानक आग लग गई। जिससे रिपेयरिंग को रखी लगभग नौ
![]() |
आग से जली बाइकें। |
बाइके व मोटर पार्टस जल गए हैं। दुकान मालिक ने बताया कि प्रतिदिन की भाँति बुधवार की शाम दुकान बंद कर गाँव चला गया था। सुबह पड़ोस के दुकानदार ने फोन पर सूचना दिया कि दुकान में आग लग गई है। मौके पर जाकर सुलगती हुई आग को बुझाया। अग्निकाण्ड की सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व तहसीलदार राजापुर को दी है। बताया कि कर्ज लेकर दुकान खोली थी। जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता दिए जाने की माँग की है।
No comments:
Post a Comment