अवैध बालू खनन और अन्ना मवेशियों की समस्या से खफा है संगठन
बांदा, के एस दुबे । महुटा व बरकतपुर में हो रहे अवैध खनन को रोकते हुए खदान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अन्ना मवेशियों से किसानों को छुटकारा दिलाए जाने को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन ने शुक्रवार को अतर्रा तहसील परिसर में धरना दिया। संगठन ने कार्रवाई की मांग की है।
![]() |
अतर्रा तहसील परिसर में धरने पर बैठे किसान नेता |
राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा की अगुवाई में शुक्रवार को किसान नेताओं और किसानों ने तहसील परिसर अतर्रा में धरना दिया। श्री शर्मा का कहना है कि ग्राम महुटा और बरकतपुर में खदान संचालक के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। किसान संगठन ने खदान संचालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही अन्ना मवेशियों की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है ताकि अन्नदाता को परेशानियों से छुटकारा मिल सके और फसलें बचाई जा सकें। इस मौके पर किसान नेता प्रशांत तिवारी, विष्णु त्रिपाठी, राजा मनीष तिवारी, अनूपा सिंह, दिनेश निरंजन, प्रहलाद करवरिया, उमा सिंह, अखिलेश रावत, मोतीलाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment