शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । रॉयल कृष्णा हेल्पिंग सोसायटी के तत्वाधान में शिक्षा ग्रहण कर रहे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों के परिवारों को खाद सामग्री चीनी, चावल, मिठाई, रिफाइंड, खिलौने आदि सामग्री के पैकेट हर साल की तरह इस साल भी वितरण किए गए। जिसका शुभारंभ शिकोहाबाद नगर पालिका चेयरमैन मुमताज बेगम व समाजसेवी अब्दुल वाहिद और जसराना थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर मुमताज बेगम ने कहा कि आज भी कुछ परिवार आम दिनों की तरह भोजन करते हैं । रॉयल कृष्णा ग्रुप ने एक नेक कार्य किया
![]() |
गरीब बच्चों को समिग्री देते हुए । |
है, ताकि यह परिवार भी और परिवारों की तरह दीपावली की खुशियां मना सकें। इस अवसर पर रॉयल कृष्णा ग्रुप के संरक्षक डॉक्टर कमलेश आर्य एवं रॉयल कृष्णा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष आकाश यादव राजा पिलख्तर ने कहा कि हम इन गरीब बच्चों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । रॉयल कृष्णा ग्रुप का शिक्षा से शुरू हुआ मिशन अब रुकने वाला नहीं है । इस अवसर संगठन प्रमुख महासचिव आशीष यादव, महिला टीम संयोजक संगीता शर्मा, धर्मेंद्र कृष्ण, पिंकू दुबे, आनंद , अवनीश, अरूण, शिवम, अनुज, सचिन, हर्ष गुप्ता, अमित, रिशब, राम लखन, जागेश्वर, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment