फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का एक कार्यक्रम आगरा में संपन्न हुआ, जिसमें जनपद के कई क्षत्रिय लोगों द्वारा शिरकत की गई । कार्यक्रम में बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए आज समाज को एकजुट होने की जरूरत है । इस दौरान लोगों ने एक स्वर में एससीएसटी एक्ट का विरोध भी किया तथा कहा कि इस एक्ट के माध्यम से
समाज के लोगों को बेवजह प्रताड़ित किया जाता है । कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह भदौरिया, महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, देशराज सिकरवार, फिरोजाबाद महिला प्रकोष्ठ की जिलाअध्यक्ष सुमनलता चंदेल, बीएस भदौरिया, विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे । इस दौरान जनपद की पदाधिकारियों को जिले की कमेटी का विस्तार करने के निर्देश भी दिए गए । जिससे समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा सके ।
No comments:
Post a Comment