अबीर गुलाल लगा व मिष्ठान वितरण कर मनाया जश्न
फतेहपुर, शमशाद खान । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के साथ-साथ देश की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव मंे 41 सीटे भारतीय जनता पार्टी के खाते में आने पर भाजपाईयों में जश्न का माहौल रहा। नगर कार्यालय में भाजपाईयों ने अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी वहीं मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया।
शहर के राधानगर फौजी वाली गली स्थित भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यालय में दक्षिण के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित हुए। जहां बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले पूर्ण बहुमत के साथ-साथ देश की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 41 सीटे जीतने पर भाजपाईयों में गजब का उत्साह नजर आया। भाजपाईयों
![]() |
नगर कार्यालय में जीत का जश्न मनाते भाजपाई। |
ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की शुभकामनाएं दीं। वहीं मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया। भाजपाईयों का कहना रहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री पर भरोसा जताते हुए एनडीए को पूर्ण बहुमत देकर यह साबित कर दिया है कि देश में मोदी लहर आज भी बरकरार है। इसके साथ ही 58 विधानसभाओं में हुए उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने 41 सीटें जीतकर यह साबित कर दिया है कि देश सही हाथों में है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष जेपी सिंह, नगर महामंत्री दिनेश गुप्ता व श्रीराम सिंह पाल, जिला मंत्री रेखा पासवान, नगर मंत्री श्रीनाथ दीक्षित व ज्ञाना पासवान उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, इकबाल सिंह, मनोज पासवान सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment