चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आगामी पर्व दीवाली के दृष्टिगत अवैध मद्य निष्कर्षण, परिवहन, बिक्री की रोकथाम को शासन से चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उप आबकारी आयुक्त चित्रकूटधाम प्रभार बाँदा भुआल सिंह एवं जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन के निर्देशन मे जनपद में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कर्वी तहसील के ग्राम कुली तलैया, तरौहा व भैरोपागा में दबिश दी गई। भैरोपागा में नदी किनारे से भारी मात्रा में लहन, शराब बनाने के उपकरण और 32 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। लगभग चार कुन्तल लहन नष्ट किया गया। आरोपी अणेश प्रसाद के कब्जे से 32 लीटर कच्ची शराब बरामद कर कोतवाली कर्वी में अभियोग पंजीकृत कराया गया। दबिश टीम में विनोद कुमार आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही सूर्य प्रकाश, आबकारी सिपाही कमल किशोर, महिला आबकारी सिपाही कविता सिंह व कोतवाली कर्वी की टीम साथ रही।
लहन बरामद करती टीम।
25 लीटर कच्ची शराब बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथान को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक शालिनी एवं कोतवाली कर्वी के एसआई वारिज ने टीम के साथ चुनकिया पत्नी छोटे उर्फ जबरा निवासी खटकाना कर्वी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है।
No comments:
Post a Comment