फतेहपुर, शमशाद खान । सभी उत्सव एकता व खुशी का सन्देश देते हैं, मानव धर्म ही सर्वोपरि है, भारत देश एक है, यहाँ रहने वाले सभी सिर्फ भारतवासी हैं, इस पुनीत भाव को जागरूक करने हेतु धर्मगत व जातिगत संकुचित विचारों का खंडन करते हुए गत वर्ष की भांति पुनः दीपमालिका उत्सव के पूर्व यूथ आइकॉन समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने पीरनपुर व गढ़ीवा संस्कारशाला के अति जरूरतमंद 70 बच्चों को मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्रीराम कृष्ण साई मन्दिर में लाई, गट्टा, पट्टी, मिठाई व मोमबत्तियां देकर थोड़ी सी मिठास व खुशी देने का अल्प प्रयास किया।
![]() |
जरूरतमंद बच्चों को सामग्री वितरित करते समाजसेवी अनुराग श्रीवास्तव। |
बच्चों को सामग्री वितरित करते हुए समाजसेेवी ने कहा कि पर्व खुशियां लेकर आते हैं। लेकिन कई ऐसे जरूरतमंद लोग हैं जिन्हें सहयोग की आवश्यकता होती है। इसी उद्देश्य के तहत प्रतिवर्ष उनकेे द्वारा दीपमालिका पर्व के पूर्व सामग्री का वितरण किया जाता है। उन्होने बताया कि आज उन्होने 70 बच्चांे को सामग्री का वितरण किया है। आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता की जायेगी। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी इरशाद अहमद, आचार्य रामनारायण व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment