चार दिन पहले कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों से हुई थी लूटपाट
अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासा
बांदा, के एस दुबे । चार दिन पहले कार सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों के साथ लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना में शामिल कार चालक समेत चार लुटेरों को पुलिस ने लूट के माल समेत गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
बरामद किया गया लूट का माल |
अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 20 नवंबर की शाम 6 बजे नरैनी नवासी दिलीप कुमार अपनी मां व भाभी के साथ किराए की कार से बांदा में डॉक्टर को दिखाकर घर लौट रहे थे। गिरवां थाना क्षेत्र के देवरार गांव से निकलते ही तीन बाइक सवार लुटेरों ने हाथ का इशारा देते हुए कार रोक ली। कार के रुकते ही बदमाशों ने तमंचे की नोक पर कार में बैठे दिलीप समेत उसकी मां और भाभी से दो मंगलसूत्रए एक सोने की चैनए एक अंगूठी एएक जोड़ी कान के टॉप्सए एक कान की बालीए 2 मोबाइल टच स्क्रीन ए10000 रुपये नगद तथा आधार कार्ड आदि लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद दिलीप कुमार ने गिरवां थाने में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार की रात गिरवां पुलिस ने कच्ची सड़क मोड़ के पास लूट की घटना में शामिल चार लुटेरों को घटना में इस्तेमाल की गई
![]() |
पुलिस लाइन में मीडिया से मुखातिब एएसपी |
बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया। अपर एसपी के मुताबिक लूटकांड में कार चालक नरैनी कस्बे के जवाहर नगर निवासी अजय कुशवाहा पुत्र कल्लू भी शामिल था। कार चालक के कहने पर ही उसके दोस्त अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र मुसरत निवासी कोर्रही यबिसंडाद्धए कबौली निवासी आमिर खां पुत्र शेर खां और भंवई निवासी अखिलेश यादव पुत्र चंद्रपाल ने तमंचे की नोक पर कार में सवार परिवार के साथ लूटपाट की थी। अपर एसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे अपराधी किस्म के हैं। इनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में नवरात्र के दौरान उन्होंने दुर्गा प्रतिमा के पास दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी।
No comments:
Post a Comment