फतेहपुर, शमशाद खान । सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा लगातार रक्तदान करके लोगों की सेवा की जा रही है। टीम के इस कार्य की चारों ओर जमकर प्रशंसा भी हो रही है। बुधवार को टीम के एक्टिव मेंबर ने एक दिन की बच्ची की खातिर आभा ब्लड बैंक पहुंचकर ए पाजिटिव रक्तदान किया। बच्ची के माता-पिता ने मेंबर को दुआएं दी और उनके स्वास्थ्य लाभ की भी ईश्वर से कामना की।
![]() |
ब्लड बैंक में रक्तदान करता एक्टिव मेंबर। |
बताते चलें कि बेबी ऑफ प्रियंका पुत्री संदेश कुमार सोनी निवासी वर्मा चैराहा इस समय जेके उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती है। एक दिन की बच्ची को प्लेटलेटस और प्लाज्मा की आवश्यकता थी। बेबी को तत्काल एक यूनिट ए पाजिटिव प्लेटलेट्स व प्लाज्मा की सख्त आवश्यकता थी। तभी केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में आया टीम के एक्टिव मेंबर चित्रांश नगर निवासी बृजेश कुमार गुप्ता ने तुरंत अपने छोटे भाई जीतू गुप्ता को फोन किया। जीतू गुप्ता ने तत्काल आभा ब्लड बैंक पहंुच कर अपना ए पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया और एक दिन की बच्ची के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की। सभी ने जीतू गुप्ता के इस निस्वार्थ सेवा भाव को प्रणाम किया और भगवान से प्रार्थना किया कि वह हमेशा स्वस्थ और खुश रहें। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, सत्यम पटेल, संजीव कुमार, संदीप सोनी, श्याम यादव, गौरव कटियार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment