जिला फुटबाल एसोसिएशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । रविवार को जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में महोबा में बुंदेलखंड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि बांदा फुटबाल क्लब की टीम महोबा में आयोजित मंडल स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में विजयी हुई थी। खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के क्रम में रविवार को डीएफए द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
![]() |
सम्मान समारोह में केक काटते खिलाड़ी |
कार्यक्रम की शुरुआत में डीएफए अध्यक्ष विनोद यादव ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डीएफए जनपद में खिलाड़ियों की खोज एवं उनके समग्र विकास के लिए सदैव तत्पर हैं। साधनहीन खिलाड़ियों के लिए भी डीएफए हर प्रकार की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में बड़ी फुटबाल प्रतियोगिताओं को आयोजित कराने योजना भी खिलाड़ियों के सामने रखी। डीएफए सचिव कौशल त्रिपाठी ने विजेता खिलाड़ियों को टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी और बांदा फुटबाल के विकास के लिए भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। खिलाड़ी आयोजन से बहुत प्रसन्न थे। उन्होंने आगे भी बेहतर प्रदर्शन करके जनपद को गौरवान्वित करने के लिए प्रतिबद्धता दर्शाई। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी पुलकित, अनंत, प्रतीक, शिवम, अमन, सुमित, अंकुश, खुशहाल, तनिष्क, विशाल, अभय, अंकुश, जितेंद्र, मोहित आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment