बुधवार सांय से था गायब , परिजनों ने नहीं दी तहरीर
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नौशहरा पुल के नीचे गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को अज्ञात में मोर्चरी भेज दिया तथा युवक की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी , जिसके बाद परिजनों ने फोटो देखकर उसकी शिनाख्त की । इधर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव कंथरी निवासी दीपेंद्र उर्फ डीके (20) पुत्र सुरेंद्र सिंह का शव गुरुवार की सुबह नौशहरा पुल के नीचे डीपीएस स्कूल के निकट लोगों ने पड़ा देखा। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। इधर शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने युवक के शव का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया, तो परिजनों ने इसकी
पहचान कर ली । वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि बुधवार को दिन में घर पर दो अज्ञात युवक आये थे । लेकिन मृतक युवक शाम सात बजे से गायब था । परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने बताया कि युवक का शव नौशहरा पुल के नीचे मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।
No comments:
Post a Comment