शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में शूक्रवार को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा-नारी सम्मान व स्वाबलंबन पर छात्र छात्राओं से चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सहदेव सिंह चौहान ने चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि सुरक्षा व स्वावलंबन दोनों बातें काफी सोच समझकर जोड़ी गई है। इसके लिए शासन की तरफ से अनेक योजनाएं चल रही है। उसके प्रति हर किसी को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा महिलाएं बालिकाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से उत्पीड़न के समय हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1076,
![]() |
नारी सम्मान कार्यक्रम में मोजूद छात्रायें । |
1098 आदि नंबरों पर कॉल करके तुरंत सहायता ली जा सकती है। महिलाएं, बालिकाएं किसी भी तरह का उत्पीड़न होने पर उसे छुपाए नहीं बल्कि अभिभावकों के माध्यम से पुलिस की तत्काल सहायता लें । इस मौके पर छात्रा दीक्षा व प्रेम सिंह द्वारा बालक- बालिकाओं की सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सुनाक्षी, काजल,राखी, राजवीर, अभिषेक, पीयूष ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर राजेश कुमार, राबली देवी, सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment