कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, पांडेय गुट के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में जिलाविधालय निरीक्षक कार्यालय की अनियमितताओं के खिलाफ संगठन द्वारा तालाबंदी की गयी। सुबह से जिलाविधालय निरीक्षक अपने कार्यालय के बजाय जेडी कार्यालय में उपस्थित रहे।
बतातें चले कि हरजेन्दर नगर इंटर काॅलेज के मामले में हुई मनमानी, अवैध वसूली से आहत होकर प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने पद छोड दिया था और अब संजय त्रिपाठी को चार्ज देने के बजाय कनिठ को चार्ज दिया गया है। डीआईओएस द्वारा बिना वरिष्ठता सूची और वरिष्ठ शिक्षकों के अनापत्ति प्रमाणपत्र के बिना लिए और परीक्षण किए बिना आनन फानन में हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिए गऐ थे। बताया गया कि गंगादीन गौरी शंकर के शिक्षक अभिषेक गुप्ता ने वेतन कटौती बदले की भावना से की गयी, जिस पर संघ के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताया। धरने को प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी, प्रदेश मंत्री बृज भूषण मिश्रा, सुरेंद्रपाल सिंह लल्ला, आरसी पाण्डेय, अवधेश कटियार, गगन दीप आदि शिक्षकों ने सम्बोधित किया।
No comments:
Post a Comment