हमीरपुर, महेश अवस्थी । जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने राजकीय महाविद्यालय सुमेरपुर के संपर्क मार्ग का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने महाविद्यालय के निर्माण संबंधी मानचित्र का अवलोकन किया। राजकीय महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं , शिक्षकों के आने जाने हेतु सम्पर्क मार्ग न होने तथा नाले की समस्या पर सम्पर्क मार्ग एवं रपटा के निर्माण के दृष्टिगत कम लागत एवं अच्छी गुणवत्ता युक्त सम्पर्क मार्ग/ रपटा के निर्माण हेतु आगणन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय की बाउंड्रीवॉल के निर्माण को पूरा करने एवं उसके पास में प्ले ग्राउंड बनाने के दृष्टिगत जमीन का सर्वे हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महा विद्यालय का
निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता देखी। जिसमें फिनिशिंग ठीक न पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपलब्ध फर्नीचर की भी गुणवत्ता देखी तथा जरूरी निर्देश दिए। लैब के निरीक्षण के दौरान वहाँ स्टोर रूम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने स्टोर को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर लैब को क्रियाशील करने कहा । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के निर्माण/ फिनिशिंग संबंधी कार्यों को शीघ्र पूरा कर लिया जाय।मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग , चेयरमैन नगर पंचायत सुमेरपुर,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुमेरपुर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment