वंचित परिवारों में सैनिटाइजर मार्क्स बाटे
हमीरपुर, महेश अवस्थी । कलेक्ट्रेट सभागार में दोस्ती सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान में चाइल्ड लाइन के तहत हस्ताक्षर अभियान व वंचित परिवारों में मार्क्स व सैनिटाइजर का वितरण किया गया जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बच्चों के अधिकारों के सुनिश्चित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर सहमति प्रदान की और कहा कि जनपद में बच्चों को हमेशा अग्रसर रहने के लिए कहा। साथ ही मिशन शक्ति के कार्यक्रम में भी हस्ताक्षर अभियान को कराने के लिए भी कहा गया । पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने 2 सप्ताह के तहत बच्चों की सुरक्षा के लिए हमेशा जनपद बाल इटारसी माहौल विकसित करने के लिए कहा गया।
हस्ताक्षर अभियान में अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अनुराग ,महिला सेल संगीता सिंह ,महिला थाना अध्यक्ष रीता सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ,जिला सूचना अधिकारी ,बाल संरक्षण अधिकारी गोपाल मिश्र, महिला कल्याण अधिकारी पुष्पा, सेंटर मैनेजर मोनिका गुप्ता ,समस्त चाइल्ड लाइन प्रोफेशन कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर बाल अधिकारों के सुनिश्चित ई करण के लिए हस्ताक्षर सहमति प्रदान की। चाइल्ड लाइन 1098 के केंद्र समन्वयक प्रदीप सिंह ने बताया कि चाईल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर 14 से 30 नवंबर के मध्य मनाया जाता है। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता रंगोली , मेहंदी, कला, पतंग, हस्ताक्षर अभियान , दीवार लेखन गतिविधियां कराई गई ।
No comments:
Post a Comment