नरैनी, के एस दुबे । सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का बयासिवां जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल बाँटकर मनाया। पार्टी कार्यकर्ता हरिश्चंद्र सोनकर की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर यहां भर्ती रोगियों को फल वितरित किए गये हैं।
![]() |
मुलायम के जन्म दिन पर केक काटते सपाई |
आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक, युगपुरुष, पूर्व रक्षामंत्री, गरीबों, मजलूमों, नौजवानों, किसानों, छात्रों के मसीहा, धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन बबेरू क्षेत्र के भदवारी ग्राम सभा में बच्चों द्वारा बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्गों के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर देवेन्द्र यादव (छोटू) प्रधान भदवारी, कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय यादव ने किया। देवराज यादव, जिलाध्यक्ष-अखिल भारतीय यादव महासभा, रविकरन यादव, शैलेंद्र सिंह, जीतू यादव, विनय तिवारी, संजय प्रजापति, उमेश यादव, राकेश यादव, राजाभैया कुशवाहा, राकेश प्रजापति, राकेश कुमार, राजबहादुर यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। नेता जी के नारे का उदघोष बड़े उत्साह से किया गया। इस मौके पर लालू यादव, सगीर खान, मातादीन, आदित्य प्रकाश, अभिषेक सिंह, रामकिशोर यादव तथा शिवम चैरसिया आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment