पालीवाल कालेज के छात्रों को दिलाई शपथ
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद में छात्र-छात्राओं को दीपावली पर्व से पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर एमपी सिंह , डॉक्टर टी एच नकवी तथा एनसीसी के डॉक्टर आरबी पांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि दीपावली को इको फ्रेंडली मनाएं । पटाखे जहां एक ओर आर्थिक क्षति पहुंचाते हैं वहीं दूसरी ओर सावधानी न बरतने पर या गलती से अंग भंग करने में भी सक्षम रहते हैं । कान के पर्दे फटना, आंख में चोट पहुंचना, शरीर के किसी अंग का चोटिल हो जाना आदि अनेक प्रमुख समस्याएं हैं जो पटाखे चलाने से होती हैं और प्रमुख समस्या वातावरण में ध्वनि तथा वायु प्रदूषण के रूप में अस्थमा जैसी बीमारियों को बढ़ावा देते हैं । डॉक्टर एमपी सिंह ने छात्र-छात्राओं को पटाखे बंद कर प्रदूषण न फैलाने की शपथ दिलाई और बताया कि दीपावली पर मिट्टी के दीपक सरसों के तेल से जलाएं । सरसों के तेल से निकलने वाली फ्यूम्स आंखों के लिए लाभदायक होती हैं वहीं किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलाता है ।
वहीं बीडी जैन आगरा की डॉ कुसुम शर्मा ने छात्रों से अपील की कि वह पटाखे चलाना बंद करें । अध्यक्षता प्राचार्य डॉ योगेश चन्द्र पालीवाल ने की । छात्र-छात्राओं में अनामिका यादव ने बताया कि दीपावली का एक उद्देश्य यह भी है कि हम ऐसे लोगों को दान करें । इसके अलावा प्राची शर्मा , नेहा यादव, कीर्ति, मोनिका वर्मा, भावना, साधना , विकास, अमित, सिंह हरेंद्र यादव, श्याम सुंदर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर बुंदेला, लक्ष्मी वर्मा, नीतू राठौर, सिमरन यादव, डॉ सुशील कुमार, रामसिंह, छोटेलाल आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment